नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच निज्जर के मामले में चल रहे राजनयिक विवाद के बीच अमेरिका ने फिर एक बार बयान दिया है. अमेरिका ने बुधवार (27 सितंबर) को फिर से भारत के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई. अमेरिका की तरफ से कहा गया कि कनाडा के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए. बता दें कनाडा की तरफ से भारत सरकार पर आरोप लगाया गया है कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत के एजेंट शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने फिर एक बार भारत के खिलाफ लगे आरोप के जांच की मांग की. मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि कनाडा द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप ऐसे हैं कि इसकी पूर्ण और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मिलर ने आगे कहा कि कनाडा ने भी इस मामले में कहा है कि वह जांच करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस लिए हमारा मानना है कि भारत सरकार को भी इस जांच में सहयोग करना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत से अपने संबंधो को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका का एक महत्वपूर्ण साझेदार है. आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत इस जांच में सहयोग करे. उन्होंने कनाडा को लेकर कहा कि वह कनाडा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं. इस लिए हमने अपने कनाडाई समकक्षों के साथ इस मसले पर निकटता से सहयोग किया है.
न्यूयॉर्क में काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में जयशंकर ने आतंकी निज्जर के मसले पर कहा कि हमने कनाडाई लोगों से कहा कि हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, यह भारत सरकार की नीति के खिलाफ है. उन्होंने आगे कनाडा को लेकर कहा कि यदि आपके पास कुछ विशिष्ट सबूत है और प्रासंगिक है तो हमें बताएं हम इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके बाद उन्होंने कनाडा के दावों को पर कहा कि ये आरोप बेबुनियाद है क्यों कि निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने अभी तक कोई सार्वजनिक सबूत नहीं दिया है.
आतंकी निज्जर के मसले पर कनाडा से बोले जयशंकर, कहा- आप हमें कोई जानकारी देते हैं तो….
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…