Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas War: अमेरिका ने दी दुश्मनों को चेतावनी, कहा- अगर हमारे सैनिक निशाना बने तो..

Israel-Hamas War: अमेरिका ने दी दुश्मनों को चेतावनी, कहा- अगर हमारे सैनिक निशाना बने तो..

नई दिल्ली: हमास-इजराइल जंग के बीच अमेरिका ने दुश्मनों के लिए चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते रविवार को कहा कि यह तय हो चुका है कि ईरान परोक्ष रूप से हमास और इजराइल के बीच युद्ध को भड़काना जारी रखेगा. […]

Advertisement
Israel-Hamas War: अमेरिका ने दी दुश्मनों को चेतावनी, कहा- अगर हमारे सैनिक निशाना बने तो..
  • October 23, 2023 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: हमास-इजराइल जंग के बीच अमेरिका ने दुश्मनों के लिए चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते रविवार को कहा कि यह तय हो चुका है कि ईरान परोक्ष रूप से हमास और इजराइल के बीच युद्ध को भड़काना जारी रखेगा. उन्होंने इसको लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस युद्ध के दौरान किसी भी अमेरिकी सशस्त्र बल या सैनिक पर हमला किया जाता है तो अमेरिकी सरकार अपने दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों और सैन्य बलों को दुश्मनों का निशाना बनते नहीं देखना चाहते और न ही हम इसकी उम्मीद करते हैं. लेकिन अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो हम आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि हम इस संघर्ष को और बढ़ते हुए देख रहे हैं. साथ ही अपने सैन्य बलों पर हमले की संभावना को भी देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा होता है तो हम अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे.

दूसरा फ्रंट बनते नहीं देखना चाहते

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास और इजराइल संघर्ष के बीच कोई भी दूसरा फ्रंट बनते नहीं देखना चाहते हैं. हालांकि ईरान के लोग परोक्ष रूप से हमारी सेना को निशाना बना सकते हैं. इस लिए हम एहतियात बरतते हुए यह कदम उठा रहे हैं. जिससे हम अपने साथ ही और लोगों की सुरक्षा कर पाएं. उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए पश्चिमी एशिया क्षेत्र में दो एयरक्राफ्ट बैटल ग्रुप्स तैनात कर दिया गया है. जो इस युद्ध को और भड़काने के लिए नहीं बल्कि दुश्मनों द्वारा किसी भी तरह की हरकत को रोकने के लिए हैं.

USA: डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 5 हजार डॉलर का जुर्माना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने जज को बताया पागल

Advertisement