नई दिल्ली: अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर कल पूर्वी भूमध्य सागर पहुंचा. उसके बाद आज लगातार दूसरे दिन अमेरिका ने अपना दूसरा विमान वाहक पोत ड्वायट आईसेनहावर भी भूमध्यसागर भेज दिया है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रमुख अधिकारी जॉन किर्बी ने दी. उन्होंने कहा कि भूमध्य सागर में दूसरे विमानवाहक पोत […]
नई दिल्ली: अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर कल पूर्वी भूमध्य सागर पहुंचा. उसके बाद आज लगातार दूसरे दिन अमेरिका ने अपना दूसरा विमान वाहक पोत ड्वायट आईसेनहावर भी भूमध्यसागर भेज दिया है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस के प्रमुख अधिकारी जॉन किर्बी ने दी. उन्होंने कहा कि भूमध्य सागर में दूसरे विमानवाहक पोत आईसेनहावर की भी तैनाती कर दी गई है.
इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच संघर्ष जारी है. जब से हमास ने इजराइल में कत्लेआम मचाया है. तब से अमेरिका पूरी तरह से इजराइल का समर्थन कर रहा है. इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने अपनी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्वी भूमध्य सागर भेज दिया है. इसकी जानकारी यूएस सेंट्रल कमांड ने दी है.
यूएस सेंट्रल कमांड ने नौसेना के विमानवाहक पोत को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें कहा गया कि भूमध्य सागर में अमेरिकी नौसेना ने अपना विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड (CVN 78) भेज दिया है. इस पोत के साथ समर्थन और हमले के लिए विमानों के 8 स्क्वाड्रन भी भेजे गए हैं. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमने भूमध्य सागर में नौसेना के विमानवाहक पोत की आवाजाही का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना एफ-15, एफ-16, ए-10 और एफ-35 लड़ाकू विमान का स्क्वाड्रन को बढ़ाने का फैसला किया है.
Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों ने इजराइली सेना की वर्दी में किया कत्लेआम, IDF ने दी जानकारी