Ukraine Invasion: अमेरिका ने रूस को दिया एक और बड़ा झटका, वोदका आयात पर लगाई रोक

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस अब पूरी दुनिया से अलग थलग पड़ता जा रहा है, अमेरिका, ब्रिटेन समेत यूरोपीय यूनियन के कई देश उस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे है. इसी बीच दुनियाभार में प्रसिद्ध रूसी वोदिका के आयात को अमेरिकी राज्यों ने बंद कर दिया है. बताया जा […]

Advertisement
Ukraine Invasion: अमेरिका ने रूस को दिया एक और बड़ा झटका, वोदका आयात पर लगाई रोक

Vaibhav Mishra

  • March 3, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस अब पूरी दुनिया से अलग थलग पड़ता जा रहा है, अमेरिका, ब्रिटेन समेत यूरोपीय यूनियन के कई देश उस पर लगातार प्रतिबंध लगा रहे है. इसी बीच दुनियाभार में प्रसिद्ध रूसी वोदिका के आयात को अमेरिकी राज्यों ने बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस रोक से वोदका के कारोबार पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।

रूसी बैंको को निशाना बना रहा है अमेरिका

अमेरिका आर्थिक रूप से रूस को नुकसान पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. रूसी अर्थव्यवस्था को तबाह करने के मकसद से उसने इससे पहले रूसी सेंट्रल बैंक के लेन-देन पर पूरी तरह से रोक लगा थी. अमेरिकी वित्त विभाग के इस कदम से रूसी सेंट्रल बैंक अमेरिका से संबंध रखने वाली किसी भी बैंक इकाई से कोई भी कोष नहीं जुटा पाएगा. अमेरिका के रूसी बैंको को निशाना बनाने वाले इस फैसले में जर्मनी, ब्रिटेन, जापान, इटली सहित यूरोपीय यूनियन के अन्य देश भी साथ दे रहे है।

एयरस्पेस के इस्तेमाल पर भी लगा चुका है रोक

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कांग्रेस में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि अमेरिकी सेना रूस के खिलाफ युद्ध में शामिल नहीं होंगी लेकिन वो रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा. अमेरिकी एयरस्पेस में रूसी विमानों की इंट्री को बंद प्रतिबंधित करते हुए बाइडेन ने कहा था कि तानाशाह अपने कार्यो की कीमत चुकाएगा।

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement