नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके में भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे आया। फिलहाल, अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेवादा में भी मसहूस किए गए झटके मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक […]
नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में गुरुवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप कैलिफोर्निया के उत्तरी इलाके में भारतीय समयानुसार सुबह करीब 4:30 बजे आया। फिलहाल, अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके पैसिफिक कोस्ट और नेवादा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तरी राज्य के करीब आधे हिस्से में झटके महसूस किए हैं। शुरुआती रीडिंग में भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी, हालांकि बाद में इसकी तीव्रता 5.4 दर्ज की गई। वहीं, USGS वेबसाइट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 थी।
United States | An earthquake of magnitude 5.5 occurred 4 km southwest of East Shore in California. The depth of the earthquake was 1.5 km: USGS
(Photo: USGS) pic.twitter.com/NhxyC5CKkM
— ANI (@ANI) May 12, 2023
USGS ने बताया कि भूकंप के झटके सैक्रामेंटो से करीब 120 मील दूर उत्तर-पूर्व में अलमनोर झील के पास महसूस किए गए। वहीं, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कैलिफोर्निया भूकंप से संबंधित किसी प्रकार की सुनामी की चेतावनी या खतरे की संभावना व्यक्त नहीं किया है। कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल ने जानकारी दी कि भूकंप की वजह से एजेंसी के चिको डिस्पैच सेंटर में रुकावट पैदा हुई है। भूकंप प्रभावित इलाकों में फिलहाल 911 की सेवाएं बंद हैं।