Advertisement

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन, पूर्व राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की पहली पत्नी इवाना ट्रंप (Ivana Trump) का आज यानी गुरुवार को निधन हो गया है. इवाना की मृत्यु न्यूयॉर्क शहर (New York City) में हुई. पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर कहा कि इवाना ट्रंप एक […]

Advertisement
अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन, पूर्व राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
  • July 15, 2022 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) की पहली पत्नी इवाना ट्रंप (Ivana Trump) का आज यानी गुरुवार को निधन हो गया है. इवाना की मृत्यु न्यूयॉर्क शहर (New York City) में हुई.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर कहा कि इवाना ट्रंप एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया है. फिलहाल इवाना की मृत्यु से उनका परिवार काफी दुखी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पहली पत्नी इवाना ट्रंप की मौत की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट कर लिखा कि गुरुवार को न्यूयॉर्क शहर में उनकी पहली पत्नी इवाना ट्रंप की 73 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई.

न्यूयार्क शहर में हुआ निधन

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, ‘आप सभी को मुझे काफी दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में निधन हो गया है. आप सभी ज्यादातर उन्हें पसंद करते थे. वह एक अद्भुत, सुंदर और शानदार महिला थीं. इवाना ने एक महान और प्रेरणादायक जीवन जीया है. इवाना ट्रंप के तीनों बच्चों डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक को उन पर काफी गर्व है.वहीं इवाना ट्रम्प एक मॉडल थी, जिन्होंने 1977 में डोनाल्ड ट्रंप से शादी की थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादियां

गौरतलब है कि 80 के दशक के दौरान न्यूयॉर्क (New York City) के सबसे हाई-प्रोफाइल जोड़ों में से एक डोनाल्ड ट्रम्प (Former US President Donald Trump) और इवाना ट्रम्प (Ivana Trump) ने 90 के दशक की शुरुआत में अपनी शादी तोड़ी थी। जिसके बाद 1993 में डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स (Marla Maples) से दूसरी शादी कर ली थी. ट्रंप की यह शादी लंबी नहीं चल सकी और साल 1999 में उन्होंने मार्ला मेपल्स से तलाक लेना पड़ा. जिसके बाद साल 2005 डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) से शादी की थी.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

 

 

Advertisement