नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ट्रंप ने बुधवार को कहा है कि वह तीसरी बार व्हाइट हाउस की दौड़ में शामिल होंगे। इस संबंध में उन्होंने संघीय चुनाव के समक्ष आधिकारिक दस्तावेज जमा कर दिए हैं।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि दुनिया ने अभी तक इस महान देश की महानता नहीं देखी है। हम अमेरिका को फिर से नंबर एक पर पर ले जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की वापसी अभी से शुरू हो गई है। दुनिया में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है और शायद कभी होगा भी नहीं।
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में अमेरिका एक महान और गौरवशाली देश था। लेकिन अब बाइडेन के नेतृत्व में हमारा देश पतन की ओर जा रहा है। हम एक देश के रूप में असफल रहे हैं। उन्होंने अवैध प्रवासियों और ड्रग्स तस्करी पर भी बाइडेन को जमकर घेरा।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अगर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार होते हैं तो वह लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले ट्रंप 2016 और 2020 में ये चुनाव लड़ चुके हैं। 2016 में उन्हें जीत मिली थी और वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने थे। लेकिन 2020 के चुनाव में जो बाइडेन ने उन्हें मात दे दी थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…