वॉशिंगटन. भारत से भगोड़ा करार दिए जा चुके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में अमेरिका ने सनसनीखेज खुलासा किया है. अमेरिका के अनुसार दाऊद इब्राहिम की D-कंपनी ने पाकिस्तान समेत कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. अमेरिकी जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी के सेचार स्कूल ऑफ पॉलिसी में प्रोफेसर डॉ. लुईस शेली ने अमेरिकी सांसदों को बताया कि भारत से संबद्ध पाकिस्तान स्थित आपराधिक- आतंकी समूह D-कंपनी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कई देशों में पांव पसार लिए हैं. शेली ने दावा किया कि डी- कंपनी का जाल कई देशों में फैला हुआ है. इसने एक शक्तिशाली संगठन का रूप ले लिया है.
शेली ने आतंकवाद और अवैध वित्त पोषण पर सदन में सुनवाई के दौरान कहा कि डी- कंपनी ने मैक्सिको के नशीले पदार्थों के संगठनों की तरह जाल पाकिस्तान समेत कई देशों में फैला लिया है. शेली ने बताया कि दाऊद हथियारों, नकली डीवीडी की तस्करी करते हैं और हवाला संचालकों की व्यापक व्यवस्था के जरिए वित्तीय सेवाएं मुहैया कराते हैं. भारत का मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम मुबंई जैसे कई स्थानों पर हमलों का दोषी है, जो पाकिस्तान के कराची में छिपा हुआ है.
बता दें कि 12 मार्च 1993 को हुए सीरियल विस्फोटों में कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति नष्ट हो गई थी. दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में भारत में वांछित आतंकी है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने दाऊद को 2013 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया. वहीं अमेरिका के राजकोष विभाग ने दाऊद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जिसके तार अल- कायदा से जुड़े हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी उस पर प्रतिबंध लगा रखे हैं.
मुंबईः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे पर रेप के आरोप में केस दर्ज
दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर बोला-फोन पर की थी डॉन से बात, जज ने पूछा-नंबर क्या है?
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…