Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • America: 40 हजार एकड़ तक फैली कैलिफोर्निया की आग, अब तक 10 हजार से इमारतें जलकर खाक

America: 40 हजार एकड़ तक फैली कैलिफोर्निया की आग, अब तक 10 हजार से इमारतें जलकर खाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके अलावा 30 हजार घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। लॉस एंजिलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अभी यह आग और ज्यादा फैलेगी।

Advertisement
California fire
  • January 10, 2025 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग और ज्यादा भीषण रूप लेती जा रही है। बताया जा रहा है कि ये कैलिफोर्निया के इतिहास में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 4 दिनों में इस आग ने 29 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके को पूरी तरह से जला दिया है।

हजारों इमारतें ध्वस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके अलावा 30 हजार घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। लॉस एंजिलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अभी यह आग और ज्यादा फैलेगी। प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा है।

हॉलीवुड में सनसनी

इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।

पैदल ही भाग रहे लोग

बता दें कि लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी वाली जगह में है। आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टरों और विमानों को लगाया गया है। हालांकि तूफानी हवाओं के कारण यह मुश्किल होता दिख रहा। हवा की दिशा बार-बार बदल रही है, इस वजह से आग लगातार फ़ैल रही है। सैकड़ों पेड़ और जानवर जलकर राख हो गए हैं। सड़कों पर लंबा जाम लगी हुई है। लोग अपने कारों को छोड़कर पैदल ही सुरक्षित ठिकानों की तरफ भाग रहे।

यह भी पढ़ें-

अमेरिका में आग ने मचाई तबाही, पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत कई स्टार्स के घर जलकर राख

Advertisement