नई दिल्ली: अमेरिका में इस वक्त 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. यह वोटिंग भारतीय समयानुसार मंगलवार की शाम 4 बजे शुरू हुई, जो बुधवार यानी 6 नवंबर की सुबह 9 बजे तक चलेगी. इसके बाद सभी 50 राज्यों में मतो की गणना शुरू होगी.
बता दें कि वोटिंग शुरू होने के 12 मिनट बाद ही पहला नतीजा सामने आया. न्यू हैम्पशायर के डिक्सविल नॉच में यह नतीजा आया. यहां जो शुरूआती 6 वोट पड़े, उसमें रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी को तीन-तीन वोट मिले हैं. बता दें कि इन 6 वोटों में 4 वोट रिपब्लिकन पार्टी के रजिस्टर्ड वोटर्स के थे.
इस इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतवंशी कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. वहीं उनके खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं. मालूम हो कि कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं. वहीं ट्रंप साल 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है, भारत के राष्ट्रपति से है इतनी ज्यादा