Advertisement

अमेरिका: इंडियाना में फायरिंग से 3 लोगों की मौत, 24 घंटे में शूटआउट की तीसरी घटना

नई दिल्ली। अमेरिका में पिछलें कुछ समय से लगातार गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं. एक बार फिर अमेरिका में फायरिंग से हड़कंप मच गया है. मीडिया के मुताबिक इंडियाना के गैरी सिटी में एक पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग […]

Advertisement
अमेरिका: इंडियाना में फायरिंग से 3 लोगों की मौत, 24 घंटे में शूटआउट की तीसरी घटना
  • July 6, 2022 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका में पिछलें कुछ समय से लगातार गोलीबारी की खबरें सामने आ रही हैं. एक बार फिर अमेरिका में फायरिंग से हड़कंप मच गया है. मीडिया के मुताबिक इंडियाना के गैरी सिटी में एक पार्टी के दौरान गोलीबारी हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार हॉलिडे पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना हुई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि अमेरिका में पिछलें 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर गोलीबारी की घटना हुई है. इंडियाना की गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, पेंसिल्वेनिया में फायरिंग से हड़कंप मच गया. इससे पहले शिकागो में गोलीबारी की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

24 घंटों में 3 जगह फायरिंग

अमेरिका के इंडियाना के गैरी में हुई फायरिंग की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया सिटी में आजादी के जश्न के दौरान भी गोलीबारी की घटना सामने आई. यहां हर तरफ जस्न मनाया जा रहा था तभी अचानक भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि पार्कवे वेलकम में भारी भीड़ की वजह से सुरक्षाकर्मी लोगों को इधर उधर हटा रहे थे तभी अचानक दो पुलिसवालों को गोली मार दी गई. गोलीबारी की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया.

शिकागो में कितने लोगों की गई जान?

दरअसल, इससे पहले शिकागो में सोमवार को हाईलैंड पार्क (Highland Park) में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान गोलीबारी (US Shoot Out) की घटना हुई थी. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई. गौरतलब है कि अमेरिका में हाल के दिनों में फायरिंग की वारदातों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. इस बीच अमेरिका में गन कल्चर (Gun Culture) पर लगाम को लेकर लगातार बहस जारी है.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

 

Advertisement