नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में लगी आग और ज्यादा भीषण रूप लेती जा रही है। बताया जा रहा है कि ये कैलिफोर्निया के इतिहास में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है। पिछले 8 दिनों में इस आग ने 35 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके को पूरी तरह से जला दिया है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग से अमेरिका को अब तक 13 लाख करोड़ रूपये का नुकसान हो चुका है। इसके साथ ही आग की वजह से अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिलिस आग को लेकर एक शोक संदेश जारी किया है। इस संदेश में लिखा है, ‘लॉस एंजिल्स में जंगल की आग में खोई हुई 24 निर्दोष आत्माओं के लिए हमारा दिल दुखता है। जिल और मैं उनके और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं। हम अभूतपूर्व रूप से चल रही जंगल की आग से हुई तबाही से बहुत दुखी हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। इसके अलावा 30 हजार घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। लॉस एंजिलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अभी यह आग और ज्यादा फैलेगी। प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को तुरंत घर खाली करने के लिए कहा है।
इस आग ने हॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल कर राख हो गए हैं, इसमें मार्क हैमिल, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, जेमी ली कर्टिस, लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और पेरिस हिल्टन का घर शामिल है। कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद…
बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेना प्रमुखों की मुलाकात हुई है। जिसके बाद अब भारत चर्चा…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। हालांकि अभी तक…
किंग शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है . "हिंदी…
जानकारी के मुताबिक सुदीप पांडे ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपनी आखिरी सांस…
एक इंटरव्यू के दौरान वासु भगनानी ने हीरो नंबर 1 के बारे में बात करते…