अमेरिका: मिसिसिपी में आए विनाशकारी बवंडर से 23 लोगों की मौत

नई दिल्ली: शुक्रवार की देर रात अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में आए भयंकर बवंडर और तेज आंधी ने 23 लोगों की जान ले ली। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मिसिसिपी की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि शार्की और हम्फ्रीज काउंटी में खोज और बचाव कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों नाम, पता और उम्र के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। गवर्नर टेट रीव्स ने ट्विटर पर कहा कि एमएस डेल्टा में कई लोगों को आज रात आपकी प्रार्थना और भगवान की सुरक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बवंडर और आंधी में घायल हुए लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस भेजी जा रही है साथ ही उनके लिए अन्य आपातकालीन सेवाएं बढ़ाई जा रहीं हैं।

US: 23 people dead, dozens injured as tornado and storms hit Mississippi

Read @ANI Story | https://t.co/5tVcezSCtG#Tornado #Mississippi #US pic.twitter.com/WHBXUMi6xa

— ANI Digital (@ani_digital) March 25, 2023

23 लोगों की हुई मौत

मिसिसिपी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने शनिवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि बवंडर और तूफ़ान की वजह से कम से कम 23 लोगों की मौत के साथ 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एजेंसी ने कहा कि चार अन्य के लापता होने की जानकारी भी मिली है।

भयंकर आंधी तूफ़ान के कारण 1.4 मिलियन से अधिक घरों और उद्योगों में अंधेरा छा गया है। कहा जा रहा है कि अलबामा, मिसिसिपी और टेनेसी में आए भयंकर तूफान के चलते 1 लाख से अधिक घरों की बिजली चली गई है। हालांकि अभी बिजली बाधित न हो, इसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो , सर्दियों के महीनों में दक्षिणी अमेरिका में अक्सर ऐसे तूफान आते रहते हैं। प्रभावित इलाकों में खाने के लिए खाना और पीने के लिए पानी मुहैया कराया जा रहा है वहीं लापता लोगों की खोज जारी है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Mississippi StormsMississippi tornadostormsTornado
विज्ञापन