वाशिंगटन। अंधाधुन गोलीबारी ने अमेरिका को एक बार फिर से दहला दिया है। टेक्सास के एक स्कूल में हुई भयानक गोलीबारी में कुल 21 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 18 बच्चे शामिल है। जानकारी के मुताबिक ये घटना अमेरिका के टेक्सास शहर के एक प्राथमिक स्कूल में हुई थी। बंदूकधारी शख्स की अंधाधुंध गोलीबारी में स्कूल में मौजूद 18 बच्चों और तीन लोगों समेत कुल 21 लोगों ने जान गंवा दी है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में कई लोग भी घायल हो गए हैं। हमलावर को सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है।
बता दें कि टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि ये गोलीबारी की घटना टेक्सास के इतिहास में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। गोलीबारी कांड के बारे में उन्होंने बताया कि हमलावर एक 18 साल का युवक था और वो फायरिंग करते हुए उवाल्डे के प्राथमिक विद्यालय में घुस गया। जिसके बाद हमलावर के सामने जो भी आया उसने उसके ऊपर गोलियों बरसा दी। पुलिस के मुताबिक हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस है। बता दें कि गोलीबारी कांड वाले टेक्सास के इस उवाल्डे शहर के इस स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं। इस घटना के बाद व्हाइ़ट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह सब मैं देख कर थक चुका हूं, मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि यह समय अब कुछ करने का है। हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं। हमें इसके लिए कुछ ज्यादा करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें इस दर्द को एक्शन में बदलने की जरूरत है। जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में गन मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है और कोई न कोई खुलेआम किसी को गोली मार रहा है। ये गलत है, हमे इसके लिए जल्द कोई कानून बनाना होगा।
राष्ट्रपति बाइडेन ने आगे कहा कि यदि ऐसा चलता रहा तो कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मासूम दिखने वाले बच्चो के साथ ऐसी घटना होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे थे जिन्होंने अपने दोस्तों को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा। आज की रात कई ऐसे माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को फिर कभी देख नहीं पाएंगे।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…