Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Ameen Hafeez Live Reporting On Dunkey: पाकिस्तान के रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर की रिपोर्टिंग, लोगों को याद आए चांद नवाब

Ameen Hafeez Live Reporting On Dunkey: पाकिस्तान के रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर की रिपोर्टिंग, लोगों को याद आए चांद नवाब

Ameen Hafeez Live Reporting On Donkey: पाकिस्तान में टीवी रिपोर्टर्स को अक्सर उनके मजाकिया अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए जाना है. हाल ही में पाकिस्तान जियो न्यूज के रिपोर्टर हफीज अमीन ने गधे पर बैठकर लाइव रिपोर्टिंग की. अमीन हफीज ने ऐसे समय पर गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की जब पाकिस्तान गंधों की संख्या के मामले में विश्व में तीसरे नंबर है.

Advertisement
Ameen Hafeez Live Reporting On Donkey: Ameen Hafeez Geo News reporter did live reporting on donkey video, people remembered Chand Nawab
  • December 19, 2018 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. किसी भी टीवी चैनल के रिपोर्टर का रिपोर्टिंग करने का अंदाज अलग होता है. ये रिपोर्टर अपने जुदा अंदाज में रिपोर्टिंग करके दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकृषित करते हैं. इन टीवी रिपोर्ट्स में आगे बढ़ने की होड़ हमेशा लगी रहती है. भारत सहित दुनिया के कई देशों में टीवी रिपोर्टिंग देखने के बाद ये बात सामने आई है. हाल ही में पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग की. जियो टीवी के रिपोर्टर के इस मजाकिया रिपोर्टिंग अंदाज ने पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब को भी पीछे छोड़ दिया है.

दरअसल जियो टीवी के रिपोर्टर अमीन हफीज ने पाकिस्तान में गधों पर रिपोर्ट पेश की. जियो न्यूज की ये रिपोर्ट बताती है कि गधों की संख्या के मामले में पाकिस्तान विश्व में तीसरे स्थान पर है. इस दौरान अमीन हफीज गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग करते नजर आए. उन्होंने रिपोर्टिेंग करते वक्त पाकिस्तान में गधों की संख्या के बारे में बताया. मजेदार बात ये है कि गधों पर रिपोर्टिंग करते वक्त हमीन हफीज का गधे से गिर गए. उनकी रिपोर्टिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में गधों की तादाद देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इनके लिए अस्पताल खोला है जहां गधों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा. अगर लाहौर में गधों की बात की जाए तो अकेले इस शहर में गधों की संख्या 41 हजार है. पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने इस मामले पर ट्वीट करते कहा कि लाहौर में गधों का बिजनेस काफी तरक्की कर रहा है, मेरा एक पुराना मित्र अमीन हफीज गधे पर बैठकर रिपोर्टिंग कर रहा है.

Hamid Ansari to be released from Pakistani jail: तीन साल बाद पाकिस्तान जेल से रिहा होंगे हामिद अंसारी, पाक लड़की से प्यार के चक्कर में गए थे सरहद पार

Imran Khan on 26/11 Attack: इमरान खान ने माना, पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने किया था मुंबई में 26/11 का हमला

Tags

Advertisement