Amazon Fire NASA Satellite Photo: अमेजन जंगल में जगह-जगह लग रही आग भविष्य को एक ऐसे खतरे की ओर ले जा रही है जिससे बचना काफी मुश्किल हो सकता है. जंगल की हालात की नासा ने सैटेलाइट फोटो जारी की है जो बेहद भयावह है.
नई दिल्ली. धरती का हार्ट ऑफ ऑक्सिजन अमेजन जंगल आग की चपेट में है जिस से उठ रहे धुंए से ब्राजील समेत न जाने कितने राज्यों और देशों पर असर है. 72 हजार से ज्यादा जगहों पर आग की खबर आ चुकी है. इस बीच नासा ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की है जो भविष्य में होने जा रही बर्बादी का मंजर दिखा रहा है. हालांकि, इंसान इस प्राकृतिक आपदा से टकराने के लिए तैयारी कर रहा है. ब्राजील ने आग की स्थिति पर काबू पाने के लिए 40 हजार जवानों को तैनात किया है.
अमेजन फायर को लेकर नासा ने जो सैटेलाइट फोटो जारी किए हैं, उनमें अलग-अलग समय और एंगल से जंगल की हालात को दिखाया गया है. पहली तस्वीर रात के समय में ली गई जिसमें जंगल के कई हिस्सों में भयानक आग दिखाई दे रही है जो पूरी पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. नासा की दूसरी तस्वीर में जंगल की ऊपरी परत में फैले धुंए को आप देख सकते हैं. यह धुआं ब्राजील समेत आस-पड़ोस के दूसरे इलाकों को भी प्रभावित कर रहा है.
August 2019 is continuing an active Amazon fire season, with large and intense fires burning in the region. @NASA satellites tracked actively burning fires across South America and captured images of smoke in the last week. https://t.co/EZKu01MPHg pic.twitter.com/VEoNZi2KJQ
— NASA Earth (@NASAEarth) August 23, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जंगल में आग लगने की घटनाओं की 83 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जो कि बेहद चौंकाने वाले आंकड़ें हैं. जंगल में लग रही आग को लेकर लोग अपने-अपने तर्क भी दे रहे हैं. किसी ने आग लगने का कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई बताई है तो काफी लोग तो इसे साजिश भी करार दे रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेजन का जंगल ब्राजील समेत कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर, बोल्विया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना तक फैला है, इसलिए ही अमेजन को दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है. अमेजन जंगल में पेड़ इतने घने है कि जमीन धूप पाने के लिए तरस जाती है. अमेजन में जंगली आदिवासियों की भी करीब 400 जातियां रहती हैं. हालांकि, उनका बाहरी दुनिया से कोई भी संबंध नहीं है.