Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Amazon Fire NASA Satellite Photo: नासा के सैटेलाइट फोटो में देखें अमेजन जंगल में आग की तबाही का आलम, ब्राजील के 40 हजार जवान तैनात

Amazon Fire NASA Satellite Photo: नासा के सैटेलाइट फोटो में देखें अमेजन जंगल में आग की तबाही का आलम, ब्राजील के 40 हजार जवान तैनात

Amazon Fire NASA Satellite Photo: अमेजन जंगल में जगह-जगह लग रही आग भविष्य को एक ऐसे खतरे की ओर ले जा रही है जिससे बचना काफी मुश्किल हो सकता है. जंगल की हालात की नासा ने सैटेलाइट फोटो जारी की है जो बेहद भयावह है.

Advertisement
Amazon Fire NASA Satellite Photo
  • August 25, 2019 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. धरती का हार्ट ऑफ ऑक्सिजन अमेजन जंगल आग की चपेट में है जिस से उठ रहे धुंए से ब्राजील समेत न जाने कितने राज्यों और देशों पर असर है. 72 हजार से ज्यादा जगहों पर आग की खबर आ चुकी है. इस बीच नासा ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की है जो भविष्य में होने जा रही बर्बादी का मंजर दिखा रहा है. हालांकि, इंसान इस प्राकृतिक आपदा से टकराने के लिए तैयारी कर रहा है. ब्राजील ने आग की स्थिति पर काबू पाने के लिए 40 हजार जवानों को तैनात किया है.

अमेजन फायर को लेकर नासा ने जो सैटेलाइट फोटो जारी किए हैं, उनमें अलग-अलग समय और एंगल से जंगल की हालात को दिखाया गया है. पहली तस्वीर रात के समय में ली गई जिसमें जंगल के कई हिस्सों में भयानक आग दिखाई दे रही है जो पूरी पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. नासा की दूसरी तस्वीर में जंगल की ऊपरी परत में फैले धुंए को आप देख सकते हैं. यह धुआं ब्राजील समेत आस-पड़ोस के दूसरे इलाकों को भी प्रभावित कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जंगल में आग लगने की घटनाओं की 83 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जो कि बेहद चौंकाने वाले आंकड़ें हैं. जंगल में लग रही आग को लेकर लोग अपने-अपने तर्क भी दे रहे हैं. किसी ने आग लगने का कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई बताई है तो काफी लोग तो इसे साजिश भी करार दे रहे हैं.

आपको बता दें कि अमेजन का जंगल ब्राजील समेत कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्‍वाडोर, बोल्विया, गुयाना, सूरीनाम और फ्रेंच गुयाना तक फैला है, इसलिए ही अमेजन को दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है. अमेजन जंगल में पेड़ इतने घने है कि जमीन धूप पाने के लिए तरस जाती है. अमेजन में जंगली आदिवासियों की भी करीब 400 जातियां रहती हैं. हालांकि, उनका बाहरी दुनिया से कोई भी संबंध नहीं है.

Amazon RainForest Fire: अमेजन के जंगलों में 16 दिनों से लगी आग अभी तक नहीं हुई शांत, दुनिया को 20 फीसद ऑक्सीजन देने वाला जंगल जलकर हो रहा राख

Realme 3i Open Sale: रियलमी 3i मोबाइल फोन ओपन सेल के लिए फ्लिपकॉर्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में सारी जानकारी

Tags

Advertisement