नई दिल्ली. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने ऐलान किया है कि वो अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस से तलाक लेने का फैसला कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में लिखा. बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया. ये ट्वीट जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी दोनों की ही तरफ से था. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने तलाक की बात सबके सामने रखी.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘हम अपनी जिंदगी में हो रहे बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं. जैसे की हमारे परिवार और करीबी जानते हैं प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद हमने फैसला लिया है कि हम तलाक लेंगे और आगे के जीवन में दोस्त की तरह रहेंगे. हम एक दूसरे को पाकर बेहद खुशनसीब महसूस करते हैं और अपने शादी के हर साल के लिए शुक्रगुजार हैं. अगर हमें पता होता हम 25 साल के बाद अलग हो जाएंगे हम ये फिर से करते. एक शादीशुदा जोड़े की तरह हमने अच्छी जिंदगी जी और हम आगे भी बतौर पैरेंट्स, दोस्त, काम में पार्टनर और अलग-अलग काम में अपना अच्छा भविष्य देखते हैं. भले ही नाम अलग हो जाएं लेकिन हम एक परिवार हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे.’
यहां पढ़ें जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का बयान
बता दें कि जेफ और मैकेंजी ने 25 साल पहले शादी की थी. 1994 में जेफ ने अमेजन की स्थापना की थी. मैकेंजी उनकी पहली कर्मचारी थी. जेफ और मैकेंजी की मुलाकात डीई शॉ में हुई थी. दोनों अमेजन की स्थापना से पहले ही मिल चुके थे. अभी मैकेंजी एक उपन्यासकार है और उन्होंने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्स जैसी कई और किताबें लिखी हैं. वहीं अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस समय जेफ के पास 137 अरब डॉलर की संपत्ति है.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…