Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Amazon CEO Jeff Bezos Divorce: 25 साल की शादी के बाद पत्नी मैकेंजी से तलाक लेंगे अमेजन के मालिक जेफ बेजोस

Amazon CEO Jeff Bezos Divorce: 25 साल की शादी के बाद पत्नी मैकेंजी से तलाक लेंगे अमेजन के मालिक जेफ बेजोस

Amazon CEO Jeff Bezos Divorce: अमेजन के सीईओ ने अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस से तलाक लेने का फैसला किया है. दोनों 25 साल की शादी के बाद अलग हो रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. दोनों ने सहमति से फैसला लेने की बात कही है. जेफ बेजोस दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Advertisement
Amazon CEO Jeff Beos Divorce: Worlds richest man and amazon CEO Jeff Bezos to divorce his wife mackenzie Bezos after 25 years of marriage
  • January 10, 2019 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने ऐलान किया है कि वो अपनी पत्नी मैकेंजी बेजोस से तलाक लेने का फैसला कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बारे में लिखा. बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया. ये ट्वीट जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी दोनों की ही तरफ से था. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने तलाक की बात सबके सामने रखी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘हम अपनी जिंदगी में हो रहे बदलाव के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं. जैसे की हमारे परिवार और करीबी जानते हैं प्यार भरे एक लंबे समय और तलाक की प्रक्रिया के बाद हमने फैसला लिया है कि हम तलाक लेंगे और आगे के जीवन में दोस्त की तरह रहेंगे. हम एक दूसरे को पाकर बेहद खुशनसीब महसूस करते हैं और अपने शादी के हर साल के लिए शुक्रगुजार हैं. अगर हमें पता होता हम 25 साल के बाद अलग हो जाएंगे हम ये फिर से करते. एक शादीशुदा जोड़े की तरह हमने अच्छी जिंदगी जी और हम आगे भी बतौर पैरेंट्स, दोस्त, काम में पार्टनर और अलग-अलग काम में अपना अच्छा भविष्य देखते हैं. भले ही नाम अलग हो जाएं लेकिन हम एक परिवार हैं और हमेशा दोस्त रहेंगे.’

यहां पढ़ें जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस का बयान

बता दें कि जेफ और मैकेंजी ने 25 साल पहले शादी की थी. 1994 में जेफ ने अमेजन की स्थापना की थी. मैकेंजी उनकी पहली कर्मचारी थी. जेफ और मैकेंजी की मुलाकात डीई शॉ में हुई थी. दोनों अमेजन की स्थापना से पहले ही मिल चुके थे. अभी मैकेंजी एक उपन्यासकार है और उन्होंने द टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट और ट्रैप्स जैसी कई और किताबें लिखी हैं. वहीं अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस समय जेफ के पास 137 अरब डॉलर की संपत्ति है.

Facebook Whatsapp Hacking Apps: इन 6 एप्स से रहें सावधान, आपका फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम हो सकता है हैक

Flipkart Grand Gadget Sale: फ्लिपकार्ट ग्रैंड गैजेट सेल का आज आखिरी दिन, लैपटॉप- कैमरा समेत कई प्रॉडक्ट्स पर 80% तक डिस्काउंट

Tags

Advertisement