नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका लगा है। राष्ट्रपति पद की दौड़ में तो डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को पछाड़ते हुए जीत हासिल कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इसी के साथ अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में भी रिपब्लिकन पार्टी का जलवा दिखा है। पिछले चार सालों में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिली है। अब सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के 51 और रिपब्लिकन पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओहियो से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन अपने चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे थे। यहां उन्हें लग्जरी कार डीलर और रिपब्लिकन उम्मीदवार बर्नी मोरेनो ने हरा दिया। इससे पहले, सीनेटर जो मेंशेविक तृतीय के रिटायर होने से खाली हुई सीट पर वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कब्जा किया। इसके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया।
अमेरिकी सीनेट 100 सदस्यों वाला सदन है। इनमें से सिर्फ एक तिहाई यानी 34 सीटों पर ही नए सांसद चुने गए हैं। पिछले चार सालों में पहली बार अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल किया है। इतिहास में पहली दो अश्वेत महिलाएं सीनेट में चुनी गई हैं, जिनमें डेमोक्रेटिक पार्टी की लिसा ब्लंट रोचेस्टर और एंजेला अल्सब्रुक शामिल हैं। दोनों ही डेलावेयर और मैरीलैंड से जीतकर सीनेट पहुंची हैं।
यह भी पढ़ेंः- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की महाजीत का ऐलान! मस्क बोले- अब…
भारत समेत 17 देशों के खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी लिस्ट