Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आई सुनामी का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 800 पार

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद आई सुनामी का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 800 पार

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप और आसपास के क्षेत्रों में बरसे कुदरत के कहर ने करीब 800 लोगों को मौत के घाट सुला दिया है. दरअसल शुक्रवार को सुलावेसी द्वीप, पालू समेत कई इलाकों में रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी ने बर्बादी मचा दी. लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य टीम काम कर रही है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो इस मामले में कहा है कि त्रासदी इलाकों में सेना को नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement
Almost 800 people died in Tsunami After Earthquake in Sulawesi island palu indonesia
  • September 29, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पालू: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप और आसपास के पालू शहर समेत कई इलाकों में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी का कहर 800 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है. सुलावेसी में आए इस कुदरत के कहर से द्वीप के कई इलाके पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं. शुक्रवार के रोज आए इस भूकंप का केंद्र 3 लाख की आबादी वाले पालु शहर से महज 78 किलोमीटर की दूरी पर था. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा है कि त्रासदी क्षेत्र में सेना को नियुक्त किया गया है. बचाव राहत कार्य लगातार जारी है.

गौरतलब है कि इस आपदा से पालु शहर के अस्पतालों में मरीजों की तादाद कुछ इस तरह बढ़ गई है कि डॉक्टरों को खुले में इलाज करना पड़ रहा है. समाचार अखबार ‘द जकार्ता पोस्ट’के अनुसार, पालू में राहत व बचाव कार्य के लिए हरक्युलस विमान को तैनात किया गया है. बता दें कि शुक्रवार को सुलावेसी मध्य के डोंग्गाला टाउन के पास 7.5 तीव्रता के साथ यह भूंकप आया था. इसकी तीव्रता इस साल की शुरूआत में आए लोमबोक द्वीप के भूंकप से कहीं अधिक थी.

बता दें कि सुनामी की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है. वीड़ियो में लोग चीखते- चिल्लाते नजर आ रहे हैं. पालू के साउथ इलाके में 175 किलोमीटर की दूरी पर तोराजा में रहने वाली लीसा सोबा ने बताया कि भूंकप के कई जोरदार झटके महसूस हुए थे. लीसा सोबा कहती हैं कि अंतिम झटका बेहद ही तेज था. बता दें कि भौगोलिक स्थिति की वजह से इंडोनेशियां में भूकंप का खतरा काफी अधिक रहता रहता है. इससे पहले ही साल 2004 के दिसंबर महीने में वेस्ट इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

https://twitter.com/MariettaPosts/status/1046348467898077185

दिल्ली में आएगा 9.1 तीव्रता का भूकंप, मारे जाएंगे लाखों लोग, जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई

उत्तराखंड में भूकंप फिर मचा सकता है भारी तबाही, आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट

 

Tags

Advertisement