नई दिल्ली। पाकिस्तान की सत्ता से हटने के बाद अब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सभी सांसद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे. पीटीआई के नेता और इमरान सरकार में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए रविवार को बताया कि पीटीआई अब गठबंधन की नई सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।
पाकिस्तान की सियासत में पिछले चार दशक से शरीफ परिवार को दबदबा रहा है. नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद कई बार संभाल चुके है. अब उनके भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।
खबरों की माने तो शाहबाज शरीफ के साथ विदेश मंत्री की भूमिका में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो हो सकते है. भुट्टों का परिवार पाकिस्तान की राजनीति में अच्छा दखल रखता है. बिलावल की मां बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थी।
बता दे कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में वहीं हुआ जो पहले से होता आया है. लंबी राजनीतिक उठापटक और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आखिरकार संसद के निचले सदन यानि नेशनल असेंबली (National Assembly) में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश हुआ और इमरान सरकार गिर गई. सदन में सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े जो इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए काफी थे।
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…