अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सेना के हेलीकॉप्टर के विमान से टकराने की घटना में अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली। बुधवार देर रात वॉशिंगटन में प्लेन ओर हेलीकॉप्टर में हुई टक्कर में सभी 64 लोग मारे गये हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि सेना के हेलीकॉप्टर के विमान से टकराने की घटना में अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है।
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा कि टक्कर पूर्वी मानक समय के अनुसार रात करीब 9 बजे हुई, जब विचिटा, कंसास से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे के पास पहुंचते समय एक सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए। यह एक बड़ी त्रासदी है। रात भर बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें हमारे पास उपलब्ध हर संसाधन का इस्तेमाल किया गया। दुख की बात है कि कोई भी जीवित नहीं बचा।”
ट्रंप ने कहा, “इस दुर्घटना में रूस समेत अन्य देशों के नागरिकों की भी मौत हुई है। कुछ और लोग भी थे। हम करीब एक घंटे में इसकी घोषणा करने जा रहे हैं। हम सभी देशों को फोन कर रहे हैं और उनसे संपर्क कर रहे हैं।”
इस हादसे को अमेरिका के पिछले 25 साल के इतिहास में सबसे भीषण विमान हादसा माना जा रहा है। इससे पहले दिन में अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी से कम से कम 28 शव निकाले गए। वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गये. पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया गया लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें – संसद के बजट सत्र में मचेगा घमासान, उठेगा महाकुंभ में कुप्रबंधन का मुद्दा, पेश होंगे 16 विधेयक