टाइटन पनडुब्बी में सवार टाइटैनिक का मलबा देखने गए सभी 5 लोगों की मौत, 4 दिन से थे लापता

नई दिल्ली: टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 यात्रियों की दुखद मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है. टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटेनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे, जहां इन सभी का संपर्क टूट चुका था. शनिवार 18 जून को OceanGate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर रवाना हुई थी, लेकिन शुरुआत के दो घंटों बाद ही इससे संपर्क टूट गया था.

विशेषज्ञों की टीम की जांच जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च टीम को डूबे हुए टाइटैनिक जहाज के नजदीक लापता पनडुब्बी का मलबा मिला है. इसके अलावा यूएस कोस्ट गार्ड का कहना है कि टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम की जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार टाइटन पनडुब्बी के मलबे की खोज एक कनाडाई जहाज में तैनात मानवरहित रोबोट ने की है.

जाने-माने अरबपति थे सभी लोग

बताया जा रहा है कि टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोग जाने-माने अरबपति थे. जिसमें OceanGate कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग, और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट के नाम शामिल थे. शनिवार 18 जून को अमेरिकी कंपनी ओशनगेट की यह पनडुब्बी टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए अपने सफर पर निकली थी. बता दें कि टाइटैनिक का मलबे तक पहुंचने, वहां घूमने और फिर वापस आने तक का सफर तकरीबन 8 घंटों का रहता है.

इसमें 2 घंटे टाइटैनिक के मलबे के नजदीक जाने में खर्च होते हैं, साथ ही 4 घंटे पनडुब्बी मलबे के आसपास का नजारा दिखाती हैं. जिसके बाद वापस लौटने में भी तकरीबन 2 घंटे लग जाते हैं.

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

Tags

missingmissing subMissing Submarinemissing submersiblesearch continues for missing titanic tourist submersiblesearch for submersiblesub missing titanicsubmersiblesubmersible missingsubmersible missing updatessubmersible titanicsubmersible titanic missingsubmerssibleTitan Submersibletitanic missingTitanic Submarine Missingtitanic submersibletitanic submersible livetitanic submersible missingtitanic submersible model sinking
विज्ञापन