कुल 6 क्रू मेंबर समेत 26 लोगों को ले जा रहा एक रूसी प्लेन सीरिया के हमीमिम बेस के नजदीक क्रैश हो गया है. खबर है कि दुर्घटना में सभी 32 लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली.एक रूसी प्लेन सीरिया के हमीमिम बेस के नजदीक क्रैश हो गया है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबित 6 क्रू मेंबर समेत 26 लोगों को ले जा रहे इस विमान की दुर्घटना में सभी 32 लोगों की मौत हो गई है. रूस की ओर से इसके पीछे प्लेन में तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है. फिलहाल जांच जारी है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, ‘करीब 3 बजे (मॉस्को का समय) रूस का An-26 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खमीमिम एयरबेस के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.’ साथ ही कहा गया कि ‘क्रैश के बाद प्लेन में कोई आग नहीं लगी है और घटना की जांच के लिए एक कमीशन बिठाई गई है.’
बता दें कि साल 2016 के दिसंबर में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जब एक रूसी प्लेन सीरिया की उड़ान भरते वक्त ब्लैक सी में गिर गया था. तब उसमें सभी सवार सभी 92 यात्री मारे गए थे. फिलहाल सीरिया में हुए रूसी विमान हादसे की जांच चल रही. वहीं 2016 में ही खराब मौसम की वजह से रोस्तोव-ऑन-डॉन एयरपोर्ट पर फ्लाई दुबई का जेट लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इसमें 62 पैसेंजर्स सवार थे, जो दुर्घटना में मारे गए. इसके अलावा नवंबर 2017 में रूस के पूर्वी इलाके में एक लाइट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था, जिसमें सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई.
Russia's Defense Ministry says a Russian cargo plane has crashed in Syria, killing 32 people onboard, reports The Associated Press.
— ANI (@ANI) March 6, 2018
जज्बे को सलाम: शहीद पति को अंतिम विदाई देने 5 दिन की बेटी को लेकर वर्दी में पहुंचीं मेजर
वैन सवार महिला ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगाई सेंध, गिरफ्तार
असम: क्रैश हुआ माजूली जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की मौके पर मौत