पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको जिंदा जलाकर मार डाला। दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि उनका पिता अपनी बेटियों का यौन उत्पीड़न करता था। तंग होकर दोनों बहनों ने यह कदम उठाया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसकी तीन शादियों से 10 बच्चे हैं।
यह घटना लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के मुगल चौक में घटी। पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय अली अकबर ने तीन शादियां की थीं और उनसे उसके 10 बच्चे थे। अकबर की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी दो पत्नियां और बच्चे किराए के मकान में रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार को जब अकबर सो रहा था, तब उसकी 12 और 15 वर्षीय बेटियों ने उसकी बाइक से पेट्रोल निकला और पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पिता उनका यौन उत्पीड़न करते थे। उन्होंने कहा, “हम दोनों ने अपने पिता को यौन उत्पीड़न के लिए मारने की योजना बनाई थी। हमने उनकी बाइक से पेट्रोल निकाल लिया और उनके ऊपर छिड़क कर आग लगा दी।” पुलिस ने यह भी कहा कि हत्या का मामला दर्ज करने से पहले वे मृतक की दोनों पत्नियों के बयान भी दर्ज कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है कि पिता की हैवानियत ने दो मासूम बच्चियों को हत्यारा बनने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ेंः- तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…
होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती…