नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सबसे करीबी लोगों में शुमार किए जाने वाले अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया की शनिवार को कार धमाके में मौत हो गई। धमाका मॉस्को के बाहर बोल्शिये व्याज्योमी नामक गांव के पास हुआ। फिलहाल अभी धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि असल में इस धमाके की योजना अलेक्जेंडर की हत्या के लिए बनाई गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलेक्जेंडर दुगिन को अपनी बेटी की कार में बैठना था लेकिन अचानक उन्होंने उस कार में सवार नहीं होने का फैसला किया और दूसरी कार से चले गए। जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।
बता दें कि अलेक्जेंडर दुगिन पेशे से रूसी राजनीतिक दार्शनिक, विश्लेषक और रणनीतिकार हैं। वो फासीवादी विचारधारा से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने खुद को रूढ़िवादी कहा है। पश्चिम के कुछ देश दुगिन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दिमाग कहते हैं।
बताया जाता है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के लिए वैचारिक आधार अलेक्जेंडर दुगिन ने ही तैयार किया है। वो यूक्रेन पर पूरी तरह से रूसी आधिपत्य की वकालत करते हैं। उन्होंने उसका नाम नोवोरोसिया दिया है।
बता दें कि पूर्वी यूक्रेन में क्रेमलिन के समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशलिन ने यूक्रेन के आतंकवादियों पर दुगिन के बेटी को बम से उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि यूक्रनी शासन अलेक्जेंडर दुगिन को खत्म करना चाहता है और ये हत्या उसी की कोशिश का नतीजा है।
गौरतलब है कि अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन एक कार्यक्रम से वापस आ रही थी। उसी समय मॉस्को के बाहरी इलाके में एक सड़क के पास उनकी कार में अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें दारिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दारिया के पिता भी उनके साथ कार में यात्रा करने वाले थे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने अपनी कार बदल ली थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…