नई दिल्ली। अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी पुष्टि की है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में जवाहिरी रविवार को सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था. बीबीसी के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने “अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता निकाला था”. उन्होंने कहा, “अब न्याय हो गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं बचा.
अधिकारियों ने बताया कि जवाहिरी सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में खड़े थे. तभी ड्रोन (Drone) ने उस पर दो मिसाइलें (Missiles)दाग दी. आगे उन्होंने बताया कि उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया.
बता दें कि 2011 में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की मृत्यु के बाद जवाहिरी ने अल-कायदा को अपने नियंत्रण में ले लिया था. लादेन और जवाहिरी संयुक्त राज्य अमेरिका पर 9/11 के हमलों (9/11Attacks) के मास्टरमाइंड थे. अमेरिका के “मोस्ट वांटेड आतंकवादियों” में से एक जवाहिरी था.
वहीं, तालिबान (Taliban) के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी ऑपरेशन (US Operation) को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया. प्रवक्ता ने कहा कि, “इस तरह की कार्रवाइयां पिछले 20 वर्षों के असफल अनुभवों की पुनरावृत्ति हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ हैं.
गौरतलब है कि मिस्र का एक डॉक्टर जिसे 1980 के दशक में उग्रवादी इस्लाम में शामिल होने के आरोप में जेल में डाला गया था, उसने अपनी रिहाई के बाद देश छोड़ दिया और हिंसक अंतरराष्ट्रीय जिहादी आंदोलनों (Jihadist Movements) में शामिल हो गया था.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…