Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Al-Zawahiri Killed: अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया, बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ

Al-Zawahiri Killed: अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया, बाइडेन बोले- अब इंसाफ हुआ

  नई दिल्ली। अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी पुष्टि की है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में जवाहिरी रविवार को सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले […]

Advertisement
Al-Zawahiri Killed:
  • August 2, 2022 7:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। अमेरिका ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान में अल-कायदा (Al-Qaeda) का चीफ अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार दिया गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसकी पुष्टि की है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में जवाहिरी रविवार को सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था. बीबीसी के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने “अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता निकाला था”. उन्होंने कहा, “अब न्याय हो गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं बचा.

किसी अन्य को नहीं हुआ नुकसान

अधिकारियों ने बताया कि जवाहिरी सुरक्षित घर की बालकनी (Balcony) में खड़े थे. तभी ड्रोन (Drone) ने उस पर दो मिसाइलें (Missiles)दाग दी. आगे उन्होंने बताया कि उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया.

अमेरिका के मोस्ट वांटेड आतंकवादी थे

बता दें कि 2011 में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की मृत्यु के बाद जवाहिरी ने अल-कायदा को अपने नियंत्रण में ले लिया था. लादेन और जवाहिरी संयुक्त राज्य अमेरिका पर 9/11 के हमलों (9/11Attacks) के मास्टरमाइंड थे. अमेरिका के “मोस्ट वांटेड आतंकवादियों” में से एक जवाहिरी था.

तालिबान ने क्या कहा?

वहीं, तालिबान (Taliban) के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी ऑपरेशन (US Operation) को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया. प्रवक्ता ने कहा कि, “इस तरह की कार्रवाइयां पिछले 20 वर्षों के असफल अनुभवों की पुनरावृत्ति हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ हैं.

मिस्र का डॉक्टर जो बना लादेन का दाहिना हाथ 

गौरतलब है कि मिस्र का एक डॉक्टर जिसे 1980 के दशक में उग्रवादी इस्लाम में शामिल होने के आरोप में जेल में डाला गया था, उसने अपनी रिहाई के बाद देश छोड़ दिया और हिंसक अंतरराष्ट्रीय जिहादी आंदोलनों (Jihadist Movements) में शामिल हो गया था.

Patra Chawl Redevelopment Case: शिवसेना नेता संजय राउत गिरफ्तार, 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

Advertisement