Somalia: नई दिल्ली। अफ्रीकी देश सोमालिया में अल-शबाब के आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इन आतंकियों ने खाने की चीजों से भरे एक ट्रक को भी बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये हमला अल-कायदा से […]
नई दिल्ली। अफ्रीकी देश सोमालिया में अल-शबाब के आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इन आतंकियों ने खाने की चीजों से भरे एक ट्रक को भी बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये हमला अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने सोमालिया के मध्य क्षेत्र हिरन में रात के वक्त किया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये ट्रक ट्रक बालादवेन शहर से महास शहर तक खाद्य आपूर्ति पहुंचा रहे थे।
स्थानीय कबीले के बुजुर्ग अब्दुलाही हरेद ने एक समाचार एजेंसी को बताया है कि आतंकवादियों ने कल रात निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी। अभी हमारे पास मारे गए लोगों की सही संख्या तो नहीं है लेकिन 19 शव अब तक मिल चुके हैं। हिरन क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि महिलाओं बच्चों समेत सभी के शवों को अभी भी इकट्ठा किया जा रहे है। उनकी संख्या 20 से ज्यादा भी हो सकते हैं।
बता दें कि इस मामले पर अल-शबाब ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि एक स्थानीय उप-कबीले को निशाना बनाया गया है। इस कबीले के लोगों ने सरकारी सैनिकों की मदद की थी। 20 लोगों को मार गिराया है और 9 वाहनों को नष्ट कर दिया है। गौरतलब है कि अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकी ग्रुप ने एक दशक से अधिक समय से सोमालिया की सरकार से लड़ाई लड़ रहा है। ये संगठन इस्लामी कानून की सख्त व्याख्या के आधार पर पूरे देश में अपना शासन स्थापित करना चाहता है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना