नई दिल्ली। हवा में इंजन में आग लगने के बाद आबू धाबी से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट वापस हवाईअड्डे पर उतर गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि, टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक इंजन में आग की लपटें देखने की मिली। जिसके बाद एयर इंडिया […]
नई दिल्ली। हवा में इंजन में आग लगने के बाद आबू धाबी से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट वापस हवाईअड्डे पर उतर गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि, टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक इंजन में आग की लपटें देखने की मिली। जिसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया है।
घटना पर डीजीसीए ने संक्षेप में बताते हुए कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बी 737-800 जैसी ही उड़ान भरने के बाद 1000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, तो अचानक पायलट को एक इंजन में आग की लपटे दिखाई दी। जिसके बाद किसी तरह की बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए फ्लाइट को वापस आबू धाबी हवाई अड्डे में लैंड करा दिया गया। इस दौरान विमान में 184 यात्री सवार थे।
घटना पर अधिकारियों ने कहा कि, 23 जनवरी को मस्कट से त्रिवेंद्रम के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान द्वारा उड़ान भरने के 45 मिनट बाद उसे वापिस लैंड कराना पड़ा। इस दौरान विमान ने मस्कट से सुबह 8:30 पर उड़ान भरी और 9 बजकर 17 मिनट पर वापस आ गया। बता दें, इससे पहले दिसंबर 2022 में दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक सांप मिल जाने के कारण हड़कप मच गया था। इस दौरान कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग बी- 737 फ्लाइट ने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरी और दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने विमान में सांप होने की सूचना दी। इस मामले पर विमानन नियामक संस्था ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए थे।