सबमरीन हादसे के बाद टाइटैनिक के डायरेक्टर ने पीड़ित परिवारों के प्रति जताया दुख

नई दिल्ली: टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 यात्रियों की दुखद मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है. टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे, जहां इन […]

Advertisement
सबमरीन हादसे के बाद टाइटैनिक के डायरेक्टर ने पीड़ित परिवारों के प्रति जताया दुख

Noreen Ahmed

  • June 23, 2023 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 यात्रियों की दुखद मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने इस बात की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है. टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी लोग डूबे हुए टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गहरे समुद्र में गए थे, जहां इन सभी का संपर्क टूट चुका था. शनिवार 18 जून को OceanGate कंपनी की यह पनडुब्बी सफर पर रवाना हुई थी, लेकिन शुरुवात के दो घंटों बाद ही इससे संपर्क टूट गया था.

अब इस घटना के बाद टाइटैनिक फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जताया है. मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरून ने कहा है कि इस खबर को सुनकर उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हो रहा है. उन्हें यह अच्छे से पता था कि बीते 4 दिनों से हादसे में मारे जाने वालों के परिवारों को झूठी तसल्ली दी जा रही थी.

कई कम्युनिटीज के लोगों ने कंपनी को चिट्ठी लिख दी चेतावनी

इस घटना को लेकर जेम्स कैमरून का कहना है कि समुद्र में खोज करने वाली कई कम्युनिटीज के लोगों ने ओशनगेट एक्सपीडिशन को चिट्ठी लिखी थी और साथ ही चेतावनी भी दी थी कि उनकी पनडुब्बी बेहद एक्सपैरीमेंटल है. वहीं डीप सी में खोज करने वाले इंजीनियरिंग समुदाय के टॉप लोगों ने भी कंपनी को इस बारे में चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी थी कि ये पनडुब्बी यात्रियों को ले जाने के बिल्कुल लायक नहीं है. इसे सर्टिफाई कराने की आवश्यकता थी.

जेम्स कैमरून के लिए ये घटना और अधिक दर्दनाक इसलिए है क्योंकि टाइटन पनडुब्बी में सवार 5 लोगों में से एक पॉल हेनरी नार्जियोलेट उनके काफी अच्छे दोस्त थे. इतना ही नहीं दोनों के बीच 25 वर्ष की दोस्ती थी. इस घटना के बाद जेम्स कैमरून ने कहा कि इस त्रासदी से निपटना लगभग असंभव है. साथ ही उनका कहना है कि इस प्रकार की डाइव लगाने से पहले सेफ्टी का सबसे अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है.

कैमरून ने टाइटैनिक हादसे को किया याद

एक बार फिर कई सालों पहले हुए टाइटैनिक हादसे को याद कर डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने कहा कि इस हादसे को देखकर एक बार फिर टाइटैनिक की त्रासदी की याद आ गई. जब कैप्टन द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी टाइटैनिक जहाज एक बड़ी बर्फीली चट्टान से जा टकराया था. इस घटना में सैकड़ों लोग मारे गए थे.

Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी

 

Advertisement