Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर सनकी तानाशाह किम जोंग, इस बार कहा ‘Sick Puppy’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर सनकी तानाशाह किम जोंग, इस बार कहा ‘Sick Puppy’

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के मिसाइल परिक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ‘Sick Puppy’ नाम दिया है. किम जोंग ने दावा किया था कि उसने ऐसी मिसाइल तैयार कर ली है जो कि अमेरिका के किसी भी कोने को निशाना बना सकती है.

Advertisement
किम जोंग
  • November 30, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन. उत्तर कोरिया के उत्पाती तानाशाह किम जोंग उन ने बीते मंगलवार को आधी रात बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को एक बार फिर चुनौती दी है. यह मिसाइल परीक्षण जापान के समुद्र में गिरी. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तानाशाह को एक और नाम देकर चिढ़ाने की कोशिश की है. इस बार किम जोंग की हरकतों के बाद ट्रंप ने उन्हें ‘Sick Puppy’ कहा है. दरअसल अमेरिका के साथ तनाव के बीच किम जोंग ने दावा किया है कि उसने ऐसी मिसाइल तैयार कर ली है जो कि अमेरिका के किसी भी कोने तक मार कर सकती है. इस देश ने अब तक जितनी मिसाइलों का परीक्षण किया है उनमें से इसकी ऊंचाई सबसे अधिक थी.

नार्थ कोरिया की हर बार की मिसाइल परीक्षण की हरकत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप उसे नए-नए नाम देते रहे हैं. ट्रंप ने कभी उन्हें खिलौना कहा तो कभी लिटिल रॉकेट मैन कह दिया. उससे पहले भी ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया पर ‘टोटल डेस्ट्रॉय’ जैसी टिप्पणी की थी .  वहीं दक्षिण कोरिया में एक भाषण के दौरान उन्होंने नार्थ कोरिया को नर्क तक बता दिया था और कहा था कि वह रहने लायक जगह नहीं है.

बता दें कि नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने इससे पहले इसी साल सितंबर में ऐसे ही एक मिसाइल परीक्षण को अंजाम दिया था. इसके अलावा अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी के रूप में उभर रहा यह तानाशाह अपनी मिसाइलों को और बेहतर बनाने के लिए अबतक 22 मिसाइलों के परीक्षण कर चुका है.

पहले भी 6 बार अपनी हरकतों से दुनिया हिला चुका है नार्थ कोरिया का उत्पाती तानाशाह किम जोंग

बाज नहीं आ रहा नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग, फिर किया मिसाइल परीक्षण

https://www.youtube.com/watch?v=9KjAW-2G9kc&t=350s

https://www.youtube.com/watch?v=kD1T5mGkP6E

 

Tags

Advertisement