नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे सभी इस्लामिक देशों में हड़कंप मच गया है। नए कानून के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर बुर्का, नकाब यानी हिजाब पहनकर चेहरा ढंकना अब पूरी तरह से अवैध घोषित कर दिया गया है।
इस कानून का उल्लंघन करने पर करीब 95 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है। कानून के मुताबिक, बुर्के से मुंह, नाक और आंख ढंकना कानून का उल्लंघन माना जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या भारत में भी महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का बैन होना चाहिए ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दी है.
1- स्विट्जरलैंड में आज से महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का या किसी अन्य तरीके से पूरी तरह मुंह ढंकने पर बैन लागू हो गया है.. आपकी राय?
सही फैसला 62.00%
गलत फैसला 37.00%
कह नहीं सकते 01.00%
2- क्या भारत में भी महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का बैन होना चाहिए ?
हां 66 .00%
नहीं 33.00%
कह नहीं सकते 01.00%
3- स्विट्जरलैंड में किस वजह से महिलाओं का बुर्का हिजाब पहनने पर बैन लगा है ?
सुरक्षा कारण 23.00%
आतंकी घटना से बचने के लिए 37.00%
कट्टरपंथ,इस्लामीकरण 32.00%
कह नहीं सकते 08 .00%
4-क्या मिडिल ईस्ट से भागे मुस्लिमों को शरण देना यूरोप पर भारी पड़ गया?
हां 78 .00%
नहीं 17.00%
कह नहीं सकते 05.00%
5- यूरोप में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है?
मुस्लिम शरणार्थी 20.00%
ज्यादा प्रजानन दर होना 38.00%
धर्म परिवर्तन 35.00%
कह नहीं सकते 07.00%
6- मुस्लिम आबादी रोकने के लिए यूरोप के देशों को क्या करना चाहिए?
वीजा बंद करना चाहिए 16.00%
मुस्लिम शरणार्थियों को शरण ना दे 09.00%
बॉर्डर पर निगरानी करनी चाहिए 19.00%
जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए 52.00%
कह नहीं सकते 04 .00%
यह भी पढ़ें :-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…