नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा में अव्यवस्था फैल गई है. वहीं बिलजी पानी की समस्या से जूझ रहे गाजा के लोग पड़ोसी देशों की तरफ शरण लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र ने गाजा से लगे बॉर्डर को बंद कर दिया है, जिससे वहां मानवीय मदद पहुंचाने में रुकावट आ रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने के लिए राफा क्रॉसिंग को खोलने का समझौता मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ किया है. बता दें बाइडेन ने इजराइल के दौरे के बाद यह घोषणा की है.
इजराइल से अमेरिका वापस जाते समय एयर फोर्स वन विमान में मीडियाकर्मियों ने से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता शुक्रवार से शुरू हो सकती है. क्योंकि फिलिस्तीन के पड़ोसी देश मिस्र को गाजा में प्रवेश देने के लिए सड़क जोड़ने की जरूरत होती है. साथ ही बाइडेन ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने इजराइल को संकेत दिया है कि अगर लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह इजराइल के विरुद्ध जंग में शामिल होता है तो अमेरिका की सेना आतंकवादी संगठन से लड़ने के लिए इजराइल के अभियान में शामिल हो जाएगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इजराइल यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल के दौरे के बाद बाइडेन और अल-सिसी ने बातचीत की है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने गाजा में मानवीय सहायता समय से पहुंचाने के लिए चल रहे प्रयास पर चर्चा की. दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई मानवीय अपील पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए. वहीं मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने उनसे फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि इस दौरान गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने में तेजी लाने पर चर्चा की गई.
Israel Hamas War: इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM नेतन्याहू को लगाया गले
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…