नई दिल्ली: हमास के हमले के बाद इजराइल आतंकवादी समूह के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म करने में लगा है. लेबनान और हमास पर कार्रवाई के बाद बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के घुसपैठ की खबरों के बीच इजराइल ने सीरिया के दो हवाई अड्डों पर बमबारी करके हवाई पट्टी को ध्वस्त कर दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अलेप्पो और दमिश्क शहरों के हवाई अड्डे को इजराइल की वायुसेना ने बीते गुरुवार को निशाना बनाया है. ये हमला उस समय किया गया जब ईरान के विदेश मंत्री का विमान थोड़ी देर बाद सीरिया पहुंचने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री का विमान दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन इजराइली सेना के हवाई हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ने गाजा और मिस्र को जोड़ने वाले रफाह क्रॉसिंग पर भी बमबारी की है. बता दें कि इस रास्ते से ही मिस्र, गाजा में मानवीय सहायता भेज रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इजराइल दौरे के कुछ घंटे बाद ही ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने इस्लामी देशों से इजराइल का सामना करने का आह्वान किया था. अब इस हमले को लेकर सीरिया की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. सीरिया ने इस हमले को इजराइल की चाल बताई है. उसका कहना है कि हमास से ध्यान हटाने के लिए इजराइल यह हमले कर रहा है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…