Israel-Syria Tension: इजराइल का हमास के बाद सीरिया पर हवाई हमला, दो हवाई अड्डों को बनाया निशाना

नई दिल्ली: हमास के हमले के बाद इजराइल आतंकवादी समूह के ठिकानों को पूरी तरह से खत्म करने में लगा है. लेबनान और हमास पर कार्रवाई के बाद बाद इजराइल ने अब सीरिया को निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के घुसपैठ की खबरों के बीच इजराइल ने सीरिया के दो हवाई अड्डों पर बमबारी करके हवाई पट्टी को ध्वस्त कर दिया है.

ईरान के विदेश मंत्री का विमान वापस लौटा

रिपोर्ट के मुताबिक अलेप्पो और दमिश्क शहरों के हवाई अड्डे को इजराइल की वायुसेना ने बीते गुरुवार को निशाना बनाया है. ये हमला उस समय किया गया जब ईरान के विदेश मंत्री का विमान थोड़ी देर बाद सीरिया पहुंचने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री का विमान दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन इजराइली सेना के हवाई हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया. रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ने गाजा और मिस्र को जोड़ने वाले रफाह क्रॉसिंग पर भी बमबारी की है. बता दें कि इस रास्ते से ही मिस्र, गाजा में मानवीय सहायता भेज रहा है.

ध्यान भटकाने के लिए हमले कर रहा इजराइल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इजराइल दौरे के कुछ घंटे बाद ही ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने इस्लामी देशों से इजराइल का सामना करने का आह्वान किया था. अब इस हमले को लेकर सीरिया की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. सीरिया ने इस हमले को इजराइल की चाल बताई है. उसका कहना है कि हमास से ध्यान हटाने के लिए इजराइल यह हमले कर रहा है.

Paresh Rawal: ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर परेशान हुए परेश रावल, जानें क्या किया खुलासा

Tags

Hamas Israel WarIsrael-syria tensionsimultaneous israel strikessyria two main airports out of serviceWorld Hindi NewsWorld News in Hindi
विज्ञापन