नई दिल्ली: पूरी दुनिया में स्वाद व सुगंध के लिए मशहूर भारतीय मसालों को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। जब से दो भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट मसालों में हानिकारक कीटनाशक पाए जाने के आरोप लगे हैं, तब से ये विवादों में हैं। इस बीच उन्हें एक और झटका लगा है।
हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब पड़ोसी देश मालदीव ने भी एमडीएच और एवरेस्ट के कई उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मालदीव की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन मसालों में हानिकारक केमिकल एथिलीन ऑक्साइड मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।
मालदीव फूड एंड ड्रग अथॉरिटी ने एमडीएच और एवरेस्ट ब्रांड के उपयोग और आयात पर बैन लगा दिया है। मालदीव की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। जिसका उपयोग कृषि उत्पादों में किया जाता है। इसके प्रभावों के कारण इसे खाने के उत्पादों में उपयोग के लिए रिकमेंड नहीं किया जाता।
सिंगापुर और हांगकांग में एवरेस्ट और एमडीएच के मसालों में एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है। बता दें कि अगर इस गैस को ज्यादा सूंघ लिया जाए तो यह कैंसर की वजह बन सकती है। इस बैन के बाद अमेरिका की फूड एजेंसी एफडीए भी इस विषय के बारे में अतिरिक्त जानकारी इकट्ठा कर रहा है।
इससे पहले सिंगापुर और हांगकांग ने भी भारत द्वारा बनाए जाने वाले लोकप्रिय एवरेस्ट फिश करी मसाले को बाजार से वापस लेने का फैसला किया था। दोनों देशों की फूड एजेंसी ने मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा होने का इल्जाम लगाते हुए यह फैसला लिया था।
यह भी पढ़े-
अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शन में सामने आया नया कनेक्शन, जॉर्ज सोरोस कर रहे फंडिंग
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…