शाह के बाद राजनाथ सिंह ने लगा दी बांग्लादेश को मिर्ची! रक्षा मंत्री की बातें सुनकर भड़क उठेंगे यूनुस

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह के बयान से मुंह फुलाए बैठे बांग्लादेशी सरकार को अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिर्ची लगा दी है। धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आप लोग मुझे बताओ कि यहां पर घुसपैठिये आ गए हैं कि नहीं? आप सब क्या चाहते हो कि वो बाहर जाए कि नहीं?

एक-एक करके निकालेंगे

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं आपको वचन देता हूं कि यहां जितने अवैध घुसपैठिये हैं वो बाहर जायेंगे। हमारी सरकार आएगी तो एक-एक की पहचान करके बाहर करेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह यह बयान ऐसे समय में दिया है जब बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में भारतीय उप उच्चायुक्त को एक पत्र लिखकर कहा कि पत्र सौंपकर विरोध जताया। पत्र में कहा कि भारतीय नेताओं को बांग्लादेशियों के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

शाह ने खदेड़ फेंकने की दी थी धमकी

आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड में आयोजित एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि हम घुसपैठियों को खदेड़ कर भगा देंगे। यहां घुसपैठियों के लिए जगह नहीं है। शाह के भाषण पर बांग्लादेश को मिर्ची लगी और उसने भारतीय उप उच्चायुक्त को विरोध पत्र थमा दिया। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बड़े पदों पर मौजूद नेताओं को ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए, जिससे दोनों देशों के नागरिकों पर असर पड़े। रिश्ते कमजोर हो।

 

इजरायली मिसाइल के सामने त्राहि त्राहि कर रहा हिजबुल्लाह, ड्रोन चीफ सरूर को पहुंचाया जहन्नुम 

Tags

bangladeshBangladeshi InfiltratorsDefense MinisterRajnath Singhyunus
विज्ञापन