Inkhabar logo
Google News
सीरियल ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह चीफ ने किया इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान

सीरियल ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह चीफ ने किया इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान

नई दिल्ली: सीरियल ब्लास्ट के बाद लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने इजरायल को कड़े लहजे में धमकी देते हुए कहा कि इसे जंग का ऐलान समझा जाए. हिजबुल्लाह चीफ ने 19 सितंबर को दिए अपने भाषण में कहा कि इस धमाके से उन्हें अभूतपूर्व झटका लगा है. उन्होंने स्वीकार किया है कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को 4 हजार से अधिक पेजर वितरित किए गए थे जो 17 सितंबर को पूरे लेबनान में एक साथ फट गए, इसके लिए सशस्त्र समूह ने इजरायल को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया है. हिजबुल्लाह चीफ ने कहा कि इजराइल ने हजारों पेजर धमाके करके रेड लाइन का उल्लंघन किया है.

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट होने की वजह से मंगलवार को 12 लोग मारे गए और करीब 3 हजार लोग इसमें घायल हो गए थे. इस घटना के बाद अगले ही दिन ऐसा ही एक और हमला हुआ, जब मारे हुए व्यक्ति की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी तभी वॉकी-टॉकी में फिर धमाके हुए, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए. आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद हिज़्बुल्लाह ने दूरसंचार सिस्टम पर भरोसा करने का निर्देश दिया था.

इजरायल ने किया अटैक

लेबनान में जब नसरल्लाह का भाषण दिया जा रहा था तब इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया. इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के शहर अल-हनिया, अलमन, देइर अंतर, हारिस, मरकाबा, देइरकानून अल-नहर, रब थलाथिन, ज़िबकिन, फ्राउन, आदचिट, कब्रिखा पर बड़े पैमाने पर एयर स्ट्राइक की है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

beirut blastsHassan NasrallahHassan Nasrallah speechhezbollah israel warhezbollah pager blasts
विज्ञापन