• होम
  • दुनिया
  • रेप के बाद 5वीं मंजिल से फेंका, हादसे के बाद जिंदा बची, फिर पिता-भाई ने गोलियों से छलनी कर दिया…इराक टिकटॉक स्टार की सच्चाई

रेप के बाद 5वीं मंजिल से फेंका, हादसे के बाद जिंदा बची, फिर पिता-भाई ने गोलियों से छलनी कर दिया…इराक टिकटॉक स्टार की सच्चाई

इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने दुनिया का ध्यान खींचा है. टिकटॉक स्टार फैरूज आजाद की उनके अपने पिता, भाई और रिश्तेदारों ने नींद में गोली मारकर हत्या कर दी.

TikTok Influencer
inkhbar News
  • March 31, 2025 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

TikTok Influencer Murder Mystery: इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने दुनिया का ध्यान खींचा है. टिकटॉक स्टार फैरूज आजाद की उनके अपने पिता, भाई और रिश्तेदारों ने नींद में गोली मारकर हत्या कर दी. यह क्रूर कृत्य सिर्फ इसलिए हुआ. क्योंकि वह सोशल मीडिया पर मशहूर थी और कट्टरपंथी सोच से बाहर अपनी जिंदगी जी रही थी. इससे पहले फैरूज रेप का शिकार हुईं और उन्हें पांचवीं मंजिल से फेंक दिया गया था लेकिन चमत्कारिक ढंग से वह जिंदा बच गई थीं. मगर उनकी यह जंग लंबी नहीं चली और परिवार ने उनकी जान ले ली.

सपनों से शुरूआत, खौफनाक अंत

फैरूज आजाद का जन्म 2003 में इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के इरबिल शहर में हुआ था. कम उम्र में उनके माता-पिता का तलाक हो गया. मां नाजा फरहाद के साथ रहते हुए फैरूज ने फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक पाला. सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बढ़ी और वह इराक की चर्चित हस्तियों में शुमार हो गईं. मॉडर्न कपड़े पहनकर डांस और गानों के वीडियो बनाना उनकी पहचान बन गया लेकिन यही चीज उनके कट्टर सोच वाले पिता और भाई को नागवार गुजरी. पिता ने उनकी मां से कहा, ‘बेटी से कहो कि सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दे,’ मगर फैरूज ने अपने सपनों को नहीं छोड़ा.

रेप और हादसा

18 नवंबर 2023 को फैरूज अपने दो साथी टिकटॉकर्स से मिलने इरबिल के एक अपार्टमेंट में गईं. वहां कंटेंट को लेकर बहस हुई जो जल्द ही हिंसक हो गई. दोनों लड़कों ने फैरूज के साथ जबरदस्ती की और रेप के बाद उन्हें पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां टूटे पैर और रीढ़ की हड्डी के बावजूद वह बच गईं. पुलिस को दिए बयान में फैरूज ने बताया, ‘एक ने रेप किया, दूसरा भी कोशिश कर रहा था. मेरे चीखने पर गुस्से में उन्होंने मुझे फेंक दिया.’ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन फैरूज के पिता ने 50 हजार डॉलर लेकर केस खत्म करवा दिया.

परिवार की साजिश, नींद में ली जान

हादसे के बाद फैरूज टूटी हुई थीं लेकिन परिवार का साथ नहीं मिला. पिता ने उनका अकाउंट बंद करवा दिया. इस बीच जेल से छूटे दोनों आरोपी फैरूज के खिलाफ वीडियो बनाने लगे जो वायरल हो गए. इससे परिवार की बदनामी बढ़ी. एक सुबह जब फैरूज सो रही थीं उनके पिता, भाई और रिश्तेदारों ने घर में घुसकर उन पर 5 गोलियां दाग दीं. उनकी मां ने बताया ‘मैं गोलियों की आवाज से जागी. मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो लोग उसे मार चुके थे.’ सौतेले पिता शाहीन कसाब ने कहा ‘सुबह 8:05-8:10 के बीच यह हुआ. वे सब उसे जानते थे.’

कुर्दिस्तान में ऑनर किलिंग का काला सच

इराक के कुर्दिस्तान में ऑनर किलिंग कोई नई बात नहीं है. 2023 में यहां 30 महिलाओं की हत्या हुई. जबकि 2022 में यह संख्या 23 थी. 2017-19 के बीच 200 महिलाएं इस क्रूरता का शिकार बनीं. फैरूज की हत्या के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. लेकिन उनकी मां को डर है कि पैसे और पावर से वे बच जाएंगे. पिछले दो सालों में तिबा-अल-अली, ओम फहाद और उम फहाद जैसी इन्फ्लुएंसर्स की भी ऑनर किलिंग हुई है. ये घटनाएं इराक में महिलाओं की दयनीय स्थिति को उजागर करती हैं.

यह भी पढे़ं- ‘मस्जिद में जगह न मिली तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज’, वारिस पठान का बड़ा ऐलान

Tags

kurdistan