नई दिल्ली. बिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते दिन निधन हो गया, इसके साथ ही ट्विटर पर भारतीयों ने एक मांग शुरू कर दी है. इसमें ब्रिटेन से भारत का कोहिनूर हीरा लौटाने की बात कही जा रही है, 105.6 कैरेट का यह हीरा ब्रिटिश सम्राट के क्राउन में 1937 से लगा हुआ है […]
नई दिल्ली. बिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते दिन निधन हो गया, इसके साथ ही ट्विटर पर भारतीयों ने एक मांग शुरू कर दी है. इसमें ब्रिटेन से भारत का कोहिनूर हीरा लौटाने की बात कही जा रही है, 105.6 कैरेट का यह हीरा ब्रिटिश सम्राट के क्राउन में 1937 से लगा हुआ है और अब ट्विटर पर लोग इसकी मांग कर रहे हैं. मरते दम तक महारानी इस क्राउन को पहनती रहीं, बताया जा रहा है कि अब इस आइकॉनिक क्राउन को क्वीन कैमिला को सौंपा जाएगा.
वहीं ट्विटर यूजर्स ने कोहिनूर को लेकर मांग शुरू कर दी है, इस संबंध में एक यूजर ने लिखा कि क्वीन उपनिवेशवाद की सक्रिय भागीदार थीं. यह इस बात का प्रतीक होगा कि क्वीन एलिजाबेथ अब नहीं रहीं, वहीं एक अन्य यूजर ने धूम-2 फिल्म का एक सीन पोस्ट किया है, जिसमें रितिक रोशन का किरदार चलती ट्रेन से हीरा चुरा रहा है. यूजर ने लिखा कि रितिक रोशन अब हमारे देश के हीरा-मोती को ढूंढने की यात्रा पर निकल पड़े हैं और अब वह इसे ब्रिटिश म्यूजियम से कोहिनूर भारत वापस लेकर आएंगे.
गौरतलब है कि कोहिनूर हीरे की खोज 14वीं सदी में भारत की गोलकुंडा की खान में हुई थी और अलग-अलग सदियों में यह विभिन्न हाथों में पहुंचता रहा. वहीं भारत सरकार ने भी कई मौकों पर कोहिनूर हीरा लौटाने की मांग रखी है इसी कड़ी में साल 1947 में भी ऐसी मांग उठ चुकी थी. हालांकि ब्रिटिश सरकार इस मांग को लगातार खारिज करती आई है, इतिहास में इस बात का जिक्र मिलता है कि यह कीमती हीरा 1849 में भारत से ब्रिटेन पहुंचा था, तब एंग्लो-सिख वॉर के बाद लाहौर के महाराज ने संधि के तहत इस हीरे को ब्रिटिश राज को सौंप दिया था.
Prince Charles: ब्रिटेन के नए किंग बने प्रिंस चार्ल्स, जानें इनके बारे में सब कुछ