नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की है. इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से जंग रोककर बातचीत करने के लिए कहा है. बता दें कि इससे पहले आज पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. उन्होंने पुतिन को रूसी राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी थी, इसके साथ ही रूस-यूक्रेन जंग पर भी बातचीत की थी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी चर्चा हुई. भारत ने हमेशा से जंग जल्द खत्म करने और शांति का समर्थन किया है. हम हमेशा मानवीय सहायता जारी रखेंगे.
वहीं, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में आने वाले सालों में दोनों देशों की साझेदारी और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत और रूस आने वाले वर्षों में विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहमति भी बन गई है.
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक अजीब और चौंकाने…
COS यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम... एक ऐसी बीमारी, जो रोजमर्रा की जीवनशैली से संबंधित हो…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में अब तक का खेल बेहद दिलचस्प…
नववर्ष का आगमन नई उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक होता है। इस अवसर पर घर…