Greece: जंगल की आग बुझाने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट की मौत

नई दिल्ली: ग्रीस में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई दशक बाद जंगल आग की चपेट में आ गया है. यह आग यहां के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. कई दिनों से पूरे ग्रीस के अलग-अलग जंगलों में आग लग रही है. अभी तक हजारों एकड़ जंगल जल कर खाक हो चुका है. […]

Advertisement
Greece: जंगल की आग बुझाने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट की मौत

Vikash Singh

  • July 26, 2023 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ग्रीस में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई दशक बाद जंगल आग की चपेट में आ गया है. यह आग यहां के रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. कई दिनों से पूरे ग्रीस के अलग-अलग जंगलों में आग लग रही है. अभी तक हजारों एकड़ जंगल जल कर खाक हो चुका है. ग्रीस की सरकार ने आग पर काबू करने के लिए सेना और कोस्टगार्ड की टीम को लगाया है. इस बीच ग्रीस की सेना का विमान आग बुझाने के दौरान पेड़ से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट की मौत हो गई.

दुर्घटना का वीडियो आया सामने

विमान दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे CL-215 विमान को एविया द्वीप के जंगल के ऊपर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है. पानी छिड़कने के दौरान विमान पेड़ की शाखा में फंस गया और कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया. बता दें कि एविया द्वीप के जंगल में पिछले रविवार को आग लगी थी. अभी तक इस पर काबू नहीं किया जा सका है. इसकी को बुझाने के दौरान ये हादसा हुआ. सेना के प्रवक्ता के तरफ से इस घटना में दो पायलट के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

86000 एकड़ जंगल हुआ खाक

ग्रीस से आ रही खबरों के अनुसार, बीते सप्ताह में ही ग्रीस का लगभग 86,000 एकड़ जंगल आग में जल कर खाक हो चुका है. राजधानी एथेंस में गर्मी से पारा 44 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चूका है ऐसे में ये आंकड़ा

समुद्र के रास्ते निकाले जा रहे लोग

आग की चपेट में आए घरों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए दमकल की टीम लगा दी गई है. साथ ही सेना को भी तैनात किया गया है. सेना ने आग में फंसे लोगों को निकालने की प्रकिया तेज कर दी है. लोगों को जमीन और समुद्र के रास्ते निकाला जा रहा है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि ग्रीस में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को जंगल की आग के चलते अपने घर से पलायन करना पड़ रहा है.

सरकार ने लगाया आपातकाल

आग के गंभीर खतरे को देखते हुए ग्रीस की सरकार ने आपातकाल लगाने का फैसला किया है. साथ ही आग बुझाने के लिए कोस्टगार्ड और सेना को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि आग को देखते हुए वहां जाने वाली सभी यात्री विमानों को भी निलंबित कर दिया गया है.

Monsoon Session 2023: PM बोलेंगे तो शांति रहेगी… अविश्वास प्रस्ताव से संसद में हलचल, विपक्ष ने कहा ये

Advertisement