नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। हालांकि अब ये खुद में […]
नई दिल्ली। बांग्लादेश में जबसे तख्ता पलट हुआ है, स्थिति ख़राब है। शेख हसीना के देश छोड़ने और नई सरकार की गठन के बाद से हिन्दुओं पर हर जगह हमले बढ़ गए हैं। कट्टरपंथी हिन्दू समेत अन्य अल्पसंख्यंकों को खून की आंसू रुला रहे। उनके मंदिरों पर अटैक कर रहे। हालांकि अब ये खुद में ही एक दूसरे के साथ मार पीट करने पर उतारू हो गए हैं।
हाल ही में बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय मस्जिद बैतुल मुकर्रम में मुस्लिम एक दूसरे से भिड़ गए और इसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वर्तमान खतीब( जुम्मे की नमाज का उपदेश वाला मुसलमान) प्रवचन दे रहा था तभी कुछ लोग मस्जिद में घुस आये और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं।
Bangladesh: Now fighting errupts between different sects of majority muslim community in the National Mosque Baitul Mokarram in Dhaka for supremacy pic.twitter.com/TziJ5vAVM7
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 20, 2024
वीडियो में लोग एक-दूसरे पर जूते,जूतों के डिब्बे और अन्य वस्तुएं फेंक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मस्जिद के अंदर तोड़-फोड़ भी की। घटना को लेकर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि मस्जिद के अंदर नए और पुराने खतीबों को लेकर बहस हुई। इसके बाद आपस में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस के साथ-साथ सेना को कमान संभालना पड़ा। 5 अगस्त को सरकार बदलने के बाद से बांग्लादेश में स्थिति और भी बदतर हो गई है।
जगन मोहन ने मोदी को भी खिला दिया बीफ वाला लड्डू! 5 सालों से PM को भेंट करते थे प्रसाद