नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अब आर्मी चीफ वकर-उज़-ज़मान कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि अब कट्टरपंथी जमान का तख्तापलट करना चाहते हैं। इस बीच iTV नेटवर्क ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

1- बांग्लादेश में आर्मी चीफ जनरल ज़मान कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं?

हां- 81%
नहीं-10%
कह नहीं सकते- 9%

2- जनरल जमान के ख़िलाफ़ बगावत की चिंगारी को कौन खाद पानी दे रहा है?

पाकिस्तानी ISI- 51%
मोहम्मद यूनुस- 13%
जमात ए इस्लामी- 22%
कह नहीं सकते- 14%

3- क्या सेना प्रमुख अपने ख़िलाफ़ इस साज़िश को रोक पाएंगे?

हां- 51%
नहीं- 42%
कह नहीं सकते- 7%

4- बांग्लादेश की ये अस्थिरता भारत के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली बात है?

हां-56%
नहीं- 38%
कह नहीं सकते- 6%

यह भी पढ़ें-

लीपापोती करने में जुटा पाकिस्तान! नहीं बता रहा ट्रेन हाईजेक में मौत का आंकड़ा, बलूच बोले- हमने 30 मारे