नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद दुनिया भर के देशों से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इस हमले के बाद दुनिया के कई देश इजराइल का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब अमेरिका भी इजराइल के समर्थन में आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हमले की निंदा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि युद्ध की स्थिति में इजराइल की हर तरह से मदद करने लिए तैयार है.
इजराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका ने इजराइल का साथ देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इजराइल को अपने देश की और देश के लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. उन्होंने आगे कहा कि युद्ध की स्थिति में इजराइल के खिलाफ लाभ उठाने की सोच रखने वाले लोगों को अमेरिका चेतावनी देता है. बाइडेन के समर्थन के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका धन्यवाद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थन के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को धन्यवाद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनको फोन किया है साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका इस युद्ध में इजराइल के साथ खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है.
Afghanistan Earthquakes: अफगानिस्तान में भूकंप का कहर, 320 लोगों की मौत
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…