जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद पीएम मोदी बोले- 'ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात'

जी-20:

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में आज भारत को अध्यक्षता सौंप दी गई है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-20 समूह की कमान सौंपी। अध्यक्षता मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।

नए विचारों की परिकल्पना पर काम

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की G-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और क्रिया-उन्मुख होगी। हमारा प्रयत्न रहेगा की G-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को गति देने के लिए एक ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा।

पूरे विश्व को G-20 समूह से उम्मीद है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत G-20 का जिम्मा ऐसे समय ले रहा है जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनावों, आर्थिक मंदी और ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमतों और महामारी के दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है। ऐसे समय विश्व G-20 के तरफ आशा की नज़र से देख रहा है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

g20G20 Presidencyg20 presidency 2022g20 presidency 2022 indiag20 presidency 2023g20 presidency in 2022g20 presidency indiag20 presidency kya haig20 presidency of indiag20 presidency rotation
विज्ञापन