नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बिलेनियर एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगले चुनाव में कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार अपने आप गिर जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में मस्क ने यह भविष्यवाणी की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता काफी तेजी के साथ घट रही है. कनाडाई प्रधानमंत्री की घटती लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका कई देशों के साथ उलझना है. मालूम हो कि ट्रूडो सरकार खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत का आरोप भारत पर लगाती रही है. जिसकी वजह से देनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आ गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत का सेहरा कई लोग एलन मस्क के सर पर बांध रहे हैं. इस बीच मस्क की ट्रूडो सरकार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि वह कनाडाई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. हालांकि एलन मस्क ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कोई अभियान शुरू करने वाले हैं. जैसे उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ शुरू किया था.
‘अगले चुनाव में ट्रूडो का खेल खत्म’, ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने बताया कनाडाई PM का भविष्य
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…