ब्रिटेन का PM बनने के बाद स्टार्मर ने की ऋषि सुनक की जमकर तारीफ, कहा- आपकी मेहनत…

नई दिल्ली: ब्रिटेन में लेबर पार्टी का 14 वर्षों का वनवास खत्म हो गया है. शुक्रवार, जुलाई को आए आम चुनाव के नतीजों में लेबर पार्टी ने 650 में 412 सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है. वहीं, 2010 से ब्रिटेन की सत्ता पर काबिज कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद भारतवंशी प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद लेबर पार्टी के 61 वर्षीय नेता कीर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.

स्टार्मर ने सुनक की तारीफ में बांधे पुल

ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर ने पूर्व पीएम ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि मैं ऋषि सुनक को पहले एशियन मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इस पद को पाने के लिए हम सबसे अतिरिक्त मेहनत की है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है. हम सुनक की मेहनत को सलाम करते हैं.

लेबर पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत

बता दें कि ब्रिटेन में आम चुनाव में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. कीर स्टार्मर के नेतृत्व वाली पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है. वहीं, सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ 120 सीटें मिली हैं. इसके अलावा लिबरल डेमोक्रेट्स को 71, सिन फिन पार्टी को 7, सीएनपी को 7 और अन्य को 28 सीटों पर जीत मिली है. भारी बहुमत हासिल करने के साथ ही लेबर पार्टी ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एकतरफा जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-

मंदिरों में झुकाया सिर, भारतीयों के दिलों में बनाई जगह, कुछ इस तरह से स्टार्मर ने सुनक को हराया

Tags

conservative partyinkhabarKeir StarmerLabor PartyRishi SunakUK election resultsUK General Electionइनखबरऋषि सुनककंजर्वेटिव पार्टी
विज्ञापन