नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान में तख्तापलट की सुगबुगाहट है. पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के समर्थकों ने देश की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच हजारों इमरान समर्थकों ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम की रिहाई की मांग की. मालूम […]
नई दिल्ली: बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान में तख्तापलट की सुगबुगाहट है. पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के समर्थकों ने देश की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच हजारों इमरान समर्थकों ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम की रिहाई की मांग की. मालूम हो कि इमरान खान को गिरफ्तार हुए एक साल पूरे हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि इमरान खान के समर्थक बड़ी रैलियां आयोजित कर सरकार पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) मांग कर रही है कि बिना किसी देरी के उन्हें जेल से रिहा किया जाए. बता दें कि सोमवार-5 अगस्त को इमरान समर्थकों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के जिस स्वाबी शहर में रैली की, वहां पर उन्हीं की पार्टी का शासन है.
स्वाबी में हुई इस रैली में 10 हजार से ज्यादा इमरान समर्थक जुटें. इस दौरान उन्होंने पार्टी का झंडा लहराते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के रिहाई की मांग की. इस दौरान उन्होंने इमरान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. रैली में पीटाई के नेताओं ने भाषण दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्द ही इमरान खान हम सबके बीच में होंगे.
हसीना को भारत बुलाना PM मोदी को पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा- अब बांग्लादेशी सेना…